नई दिल्ली:एक तरफ जहां पूरे देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं अब सरकार इन लोगों को इनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए तमाम सुविधाएं कर रही है. लेकिन एक तस्वीर ऐसी भी है जहां बसों की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी चल रही है. ऐसे ही लोग जो ठगी का शिकार बनें, उन लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
बस अड्डे पर नहीं दिखी बस
उन्हें टिकट में बताया गया था कि आनंद विहार से 18 मई को बस मिल जाएगी. लेकिन सोमवार को जब वह आनंद विहार जाने के लिए निकले तो उन्हें आनंद विहार से पहले पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास से पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बताया कि आनंद विहार बस अड्डे से बस नहीं जा रही है.