नई दिल्ली/नोएडा:घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर ठगों ने पीड़ित को टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा टास्क पूरा करने को कहा. शुरुआती दौर में तो उसे ठगों ने लाभ देकर झांसे में लिया और फिर उसके साथ डेढ़ लाख की ठगी कर डाली. ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने थाना सेक्टर 24 में सोमवार को अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का लोभ देकर नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि सेक्टर 52 में रहने वाले सारिक रहमान ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन दिया. साइबर ठगों ने उन्हें टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा टास्क पूरा करने के लिए काम दिया. शुरुआती दौर में ठगों ने उन्हें कुछ मुनाफा दिखाया, तथा ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे डेढ़ लाख रुपये निवेश करवा लिया.
नोएडा: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी - Fraud of one and a half lakh rupees
अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का लोभ देकर नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Etv Bharat
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला
इस बारे में बताते हुए थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि जब ठगों ने सारिक का फोन उठाना बंद कर दिया तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस नंबर के माध्यम से ठगी हुई है, उसकी भी जाच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.