नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 33 में रहने वाले युवक को साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने का झांसा देकर उसके साथ दो लाख 68 हजार रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ये रुपये निकाले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित सत्य प्रकाश गुलानी ने बताया कि बीते 21 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति ने फोन किया था. आरोपी ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और बिजली का बिल जमा न होने की बात कही.
साथ ही यह भी कहा कि 24 घंटे के भीतर बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा. जालसाज ने पीड़ित को अपने झांसे में फंसाकर ऑनलाइन बिल जमा कराने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके पांच बार में कुल दो लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए. बैंक से रुपये कटने का मैसेज आने के बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.