नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. बदमाश फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लेकर लोगों को कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे.
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना के अंतर्गत पटपड़गंज में स्थित एक ऑफिस में भारत से कुवैत भेजने और वहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदमाश लाखों की ठगी करते मालिक फरार हो गया.
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी ऐसे करते थे ठगी
बताया जा रहा है कि फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर मैसेज भेजे जाते थे. उसी से बात होती थी उसके बाद झूठे स्कीम बताकर लोगों को गुमराह किया जाता था. जिससे लोग मोहित होकर उसकी बातों में आ जाते थे और अपनी सारी डिटेल उन्हें दे देते थे. साथ ही कुवैत भेजने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी. जैसी नौकरी होती थी वैसे ही उनसे पैसे लिए जाते थे.
हैरानी वाली बात यह है कि यह लोग एक जगह के नहीं है भारत के कोने-कोने से ठगी की गई है. कोई बिहार से कोई यूपी से कोई राजस्थान से यहां आकर ठगा गया है.