नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की फर्जी वेबसाइट और यूआरएल बनाकर कुछ ठग आम लोगों को चूना लगाकर लाखों की ठगी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ठग डीडीए की फर्जी वेबसाइट और यूआरएल के माध्यम से फ्लैट बुक करने के नाम पर लोगों से जालसाजी कर रहे हैं. अधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. डीडीए के अधिकारी ने साइबर क्राइम और ईओडब्ल्यू से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
आवासीय योजना के नाम पर जालसाजी: डीडीए अधिकारी ने कहा कि जो लोग डीडीए की विभिन्न योजनाओं में फ्लैट या प्लॉट खरीदना चाहते हैं. वह दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं या फिर डीडीए कार्यालय में आकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि डीडीए की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करके या पैसा जमा करके धोखाधड़ी के शिकार न बने.