नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल चार ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमित कुमार, निजामुद्दीन, सुलभ नामदेव और राम अवतार के तौर पर हुई है. सभी यूपी के हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं. इनके पास से चीटिंग में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है.
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि वेस्ट विनोद नगर में रहने वाले राजीव नाम के शख्स ने साइबर पुलिस में 50 हजार की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने बताया कि www.ddahousing.com नामक वेबसाइट पर उन्होंने फ्लैट की बुकिंग का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उन्होंने फॉर्म को भर दिया. फॉर्म में डिटेल देने के बाद उनके पास एक कॉल आया.