नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से इस गैंग में शामिल तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवा कर उसे विदेशी नागरिकों को बेचा करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय पुष्कर जाट, 21 वर्षीय विशाल टांक और 21 वर्षीय नितेश के तौर पर हुई है.
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि मयूर विहार फेस वन में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के बहाने उसके साथ 7 लाख 80 हजार की धोखाधड़ी की गई है.
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी: महिला ने बताया कि शुरुआत में उन्हें घर से काम करने के संबंध में व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था. उन्हें विभिन्न होटलों के लिए Google पर समीक्षा पोस्ट करने का काम दिया गया. उनका विश्वास हासिल करने के लिए उन्हें कुछ पैसे दिए गए. बाद में उसे अधिक कमाने के लिए टेलीग्राम पर बढ़ाया गया और एपीके एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से क्रिप्टो मुद्रा में ऑनलाइन पैसा निवेश करने पर जोर दिया गया. शिकायतकर्ता को जब संदेह हुआ, उन्होंने टेलीग्राम पर उसके खाते को ब्लॉक कर दिया.
पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि धोखाधड़ी के पैसे हरियाणा, नोएडा, महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों के 8-10 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए है. संदिग्ध बैंक खातों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा 2.23 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की थी. यह खाता भीलवाड़ा राजस्थान निवासी जितेंद्र राठौर के नाम पर था, जिसका सिंटेक्स एंटरप्राइजेज के नाम से चालू खाता था. तकनीकी साक्ष्यों और निगरानी के आधार पर अकोला, चित्तौड़गढ़ राजस्थान में छापेमारी की गई और मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.