नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 137 निवासी आकाश मंगलवार को कार से थाना सेक्टर 142 स्थित शाहदरा मार्केट निकले जिसके दौरान उनकी गाड़ी में अचानक आग लग (Four wheeler caught fire) गई. कार चालक के गाड़ी से उतरने तक में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कार धू-धू कर कर जलने लगी. शाहदरा मार्केट में कार में लगी आग को देखकर लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बताया गया कि कार में आग शाहदरा मार्केट पारस टेरा सोसाइटी के सामने लगी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण गाड़ी की वायरिंग हीट होना कहा जा रहा है. कार चालक आकाश अपने बच्चों के लिए खाद्य वस्तुएं लेने निकले थे. गनीमत रही कि समय रहते वह गाड़ी से बाहर निकल गए नहीं तो वह भी आग की चपेट में आ सकते थे.