नई दिल्ली: सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. मौके पर बचाव टीमें पहुंची हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सीलमपुर में गिरी 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल - etv bharat live
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने की खबर है. इस हादसे में कई लोग फंस गए थे, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसा सीलमपुर विधानसभा में K ब्लॉक स्थित झुग्गियों में हुआ है.
सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी
बचाव दल लगातार लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है.
हादसे के बाद मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. सूचना पाकर राहत और बचाव दल मौके पर पहुंची. हादसा सोमवार देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ, जब सभी लोग अपने घर पर सोए हुए थे.
Last Updated : Sep 3, 2019, 4:00 AM IST