नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा की पुलिस और स्वाट टीम ने तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. तस्कर ई-कामर्स कंपनी के लिफाफे में गांजा और चरस की तस्करी करते थे. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा और 400 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है.
बरामद गांजे व चरस की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है. साथ ही घटना में प्रयोग किए जाने वाली कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 3 पॉलिथीन के पैकेट और चार मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी ग्रेटर नोएडा में खुलेआम गांजे व चरस की अवैध तस्करी करते थे.
बताया जा रहा है कि ये लोग एक कंपनी के लिफाफे में सार्वजनिक स्थानों पर भी तस्करी करते थे. ताकि किसी को कोई शक नहीं हो. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान नवादा गोल चक्कर के पास से चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुलंदशहर निवासी चिंटु ठाकुर, नोएडा निवासी पिंटू उर्फ कालू, बलिया निवासी जयप्रकाश और बुलंदशहर निवासी वर्षा को गिरफ्तार किया है.