नई दिल्ली: शाहदरा जिले की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 14,470 रुपये और 52 प्लेइंग कार्ड बरामद किए हैं
सभी जुआरी शाहदरा के हैं रहने वाले
मानसरोवर पार्कः रेलवे लाइन किनारे जुआ खेल रहे चार लोग गिरफ्तार - जुआ खेल रहे चार लोग गिरफ्तार
मानसरोवर पार्क थाना के जगतपुरी रेलवे ट्रैक पर कुछ लोगों के सट्टा खेलने की सूचना मिली. इसके बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी आर सत्यम सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अखिलेश कुमार, प्रवीण मित्तल, प्रमोद और संजीव के तौर पर हुई है. सभी शाहदरा जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की क्रैक टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक जगतपुरी के पास कई लोग सट्टा खेल रहे हैं. इसके बाद क्रैक टीम में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल जसवीर और बीट कांस्टेबल हुकम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस आता देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया. सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःअमेरिका में लगेगा राकेश टिकैत के नाम का पौधा! आंदोलन को समझने गाजीपुर पहुंचे अमेरिकी छात्र