नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक ऐसे गैंग का खुलासा किया गया है, जो हॉस्पिटल में इलाज कराने आई महिलाओं को टारगेट करके उन्हें अपने ऑटो में बैठता था और फिर रास्ते में उन्हें शिकार बना लेता था. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद जांच तेज की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के कई सामान बरामद किए.
ताजा मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है, जहां पर हॉस्पिटल में आई एक महिला को कुछ दिन पहले ऑटो पकड़ने की जल्दी थी. इस बीच एक ऑटो आकर उनके सामने रुका, जिसमें पहले से कुछ सवारियां बैठी थी. सामान्य ऑटो की तरह महिला उस ऑटो में सवार हो गई और अपने घर नंदग्राम पहुंचने का इंतजार करने लगी, लेकिन हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के क्रॉस होते ही मेरठ रोड के पास ऑटो में बैठी सवारियों ने महिला के साथ लूटपाट शुरू कर दी. महिला के गहने लूट लिए गए और महिला को वहीं पर उतार दिया गया. पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी. सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूटी हुई सोने की बाली, अंगूठी और नगदी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: छत काटकर घरों व दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार