नई दिल्ली:राजधानी में शाहदरा जिला की सीलमपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले वाले गैंग का पर्दाफश किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया की पीड़िता के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसने बताया था कि आरोपी जहांगीर उर्फ काना की पत्नी नूरजहां कई बार उसके घर आई और उसकी मां से पीड़िता के काम के बारे में पूछा. हालांकि नूरजहां ने उसे काम की प्रकृति और जगह के बारे में कभी नहीं बताया. उसने बस इतना ही बताया कि शादी की पार्टी का काम है और अच्छे पैसे मिलेंगे, हालांकि पीड़िता की मां ने उसे भेजने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में नूरजहां ने उन्हें पीड़िता को भेजने के लिए मना लिया.
पीड़िता एक दोस्त के साथ जाना चाहती थी, जिसके बाद नूरजहां ने दोनों को जहांगीर को सौंप दिया. इसके बाद जहांगीर दोनों को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ले जाकर एक महिला को सौंप दिया. महिला उससे जिस्मफरोशी कराना चाहती थी, जिसे जानकर पीड़िता फरार हो गई, लेकिन उसकी दोस्त वहीं फंसी रह गई. वापस आकर उसने सारी बात बताई तो पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें-Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश
सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनय यादव, एसएचओ/सीमापुरी के नेतृत्व में समर्पित टीम गठित की गई, जिसमें जिसमें एसआई सोनू कुमार, सीटी अर्जुन, सीटी राम प्रताप, सीटी अक्षय शामिल थे. टीम ने पता लगाया कि जहांगीर, सीमापुरी थाने के कुख्यात अपराधी और बैड केरेक्टर के रूप में घोषित है और पहले भी 28 मामलों में शामिल रहा है. इसके बारे में उचित योजना बनाई गई थी, और पहला लक्ष्य जहांगीर पत्नी नूरजहां को गिरफ्तार करना था.
इसके बाद 23 अगस्त को जहांगीर के न्यू सीमापुरी स्थित घर पर छापा मारा गया, लेकिन इसकी सूचना मिलते ही वह वह पड़ोसी के घर पर छिप गई. हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया गया और उसकी निशानदेही पर पीड़िता की दोस्त को भी बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी जहांगीर को गिरफ्तार करने रे लिए कई छापे मारे गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद आरोपी के कॉल डिटेल्स का विश्लेषण और शिकायतकर्ता के साथ आंध्र प्रदेश में छापा मारा गया.
पुलिस ने आंध्र प्रदेश में घटनास्थल का दौरा कर शिकायतकर्ता की निशानदेही पर रंगपल्ली प्रभा उर्फ ज्योति नामक एक महिला को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने अंतत: अलाउद्दीन की निशानदेही पर आरोपी जहांगीर को भी गिरफ्तार कर लिया. उसने खुलासा किया कि उसका दोस्त अलाउद्दीन भी इस काम में शामिल था. अलाउद्दीन ने ही जहांगीर लड़की को अनंतपुर लाने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: शराब के नशे में रील बनाने के चक्कर में गई दो युवकों की गई जान