नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोचिंग से घर लौट रही लड़की से रेप करने की नीयत से चार लड़कों ने उसे जबरन खेत में ले जाने की कोशिश की. लेकिन लड़की की सूझबूझ से वारदात नाकाम हो गई. घटना के बाद आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है जहां पर पुलिस ने अजहर, आकिब, शरीक और समीर नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों हापुड़ के रहने वाले हैं. 5 जुलाई को आरोपियों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. भोजपुर इलाके में अमराला गांव वाले रास्ते पर एक लड़की कोचिंग सेंटर से लौट रही थी. उसी दौरान आरोपियों ने उसका पीछा किया और मौका मिलते ही उसे जबरन खेत में ले जाने की कोशिश की. मगर पीड़िता ने एक लड़के को जोरदार धक्का दिया और पास में आते हुए एक व्यक्ति को देखकर शोर मचा दिया.
जिसके बाद आरोपी इसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने गुरुवार रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि आरोपी उस लड़की को घिनौनी का शिकार बनाना चाहते थे. आरोपियों को छेड़छाड़ की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने प्लानिंग करके वारदात को दिया अंजाम