नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में इन दिनों दवाई खरीदते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि हो सकता है जो दवा आप खरीद रहें हैं वह नकली हो. दरअसल शनिवार को गाजियाबाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार है, जिनके पास से भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान श्रीपाल, मुकेश, शावेज और पुनीत के रूप में हुई है. खास बात यह है कि नकली दवाओं की खेप रोडवेज बस के माध्यम से दिल्ली एनसीआर लाई जाती थी. मामले के तार अलीगढ़ से जुड़े हुए हैं.
आरोपी नकली दवाइयां यह कहां-कहां सप्लाई करते थे इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों ने मामले में शंकर नामक व्यक्ति के शामिल होने की भी बात कही है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी श्रीपाल शंकर नाम के व्यक्ति से संपर्क में था. वे ऑन डिमांड नकली दवाई मंगवाकर दिल्ली एनसीआर में बेचते थे. आरोपियों ने सरफराज नाम के व्यक्ति के भी इस मामले में शामिल होने की बात कही, जो गाजियाबाद के मालीवाड़ा में काम करता है.