दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने सेक्टर 44 से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं. आरोपी पहले सभी कार की रेकी करता था और फिर वह इसकी जानकारी अपने साथियों को देता था. उसके अन्य साथी गुलेल और छर्रे से शीशा तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल निकाल लेता था. इसके बाद उसे बाजारों में बेच देता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 4:58 PM IST

मामले की जानकारी देते नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर 44 मेट्रो फ्लाईओवर के नीचे से 4 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इन चोरों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी संजय उर्फ माईकल, अमित, विक्रम और विग्नेश उर्फ विक्की के तौर पर हुई है.

पूछताछ में बताया कि हम लोग अपना गैंग बनाकर एनसीआर के आस-पास के सेक्टरों के बाजारों और मॉल के बाहर शाम के समय खड़ी गाडियों पर नजर रखते हैं. जिस गाड़ी में बैग, पर्स दिखाई देता है, उस गाड़ी का शीशा हम लोग गुलेल में छर्रा लगाकर तोड़ देते हैं. इसके बाद लैपटॉप और बैग चुराकर ले जाते थे. यह गैंग चेन्नई का है, जो घटना को अंजाम देने के बाद चेन्नई भाग जाता था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा हाल ही में चेन्नई में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

इनके कब्जे से 27 लैपटाप, चार खाली बैग, एक डब्बा में दो छोटी कटोरी और एक चम्मच, एक कैनवास कम्पनी का कैमरा, बैग, एक लैपटॉप चार्जर, 6 गुलेल, 61 लोहा छर्रा, 5 डिब्बी बन्द लोहा छर्रा, 6 खाली बैग, नगद 3500 रुपये, एक आईफोन मोबाइल, दो ओप्पो मोबाइल फोन चार्जर, विदेशी करेंसी, एक स्मार्ट वॉच मोटरोला कम्पनी, एक एप्पल इयरफोन, 5 वॉच,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 17 अलग-अलग कम्पनी के चश्मे, एक प्ले सिरीज एडॉप्टर, एक हरबन कम्पनी का स्पीकर, डाटा केबल, एयरफोन, एक कीब्रोड लाइफकेयर कम्पनी, चार मोबाइल, स्कूटी बरामद किए गए. यह गैंग दिल्ली के मदनगिरी की है, जो गुलेल गैंग के नाम से प्रसिद्ध है. पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं.

आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान

नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में भीड़-भाड़ और मार्केट में खड़ी गाडियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी करने वाले गैंग का लीडर संजय है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर लॅपटॉप और अन्य सामान की बड़े तादात में चोरी कर अपनी पत्नी सिमरन, और अन्य साथियों शशि, राजेश और विशाल के माध्यम से नेहरू प्लेस में बेच देते थे. आरोपी दिल्ली के पॉश इलाके में किराए पर फ्लैट लेकर रहता है, ताकि इनकी गतविधियों पर कोई शक नही कर सके. इस गैंग के सदस्य राहुल के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा मकोका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है.

ये भी पढे़ंः यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास लिए गए हिरासत में, जेपीसी की मांग को लेकर दिल्ली के राजभवन पर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस संजय उर्फ माईकल की तलाश कर रही थी, जो दिल्ली पुलिस के मुकदमे में वांछित चल रहा था. आरोपी दो स्कूटी पर सवार होकर चलते थे. एक स्कूटी आरोपियों द्वारा रेकी कर गाड़ी को चिह्नित किया जाता था और दूसरे स्कूटी पर सवार आरोपियों को इसकी जानकारी दी जाती थी. इसमें बताया जाता था कि किस गाडी में सामान और लैपटॉप रखा है.

आरोपियों द्वारा एनसीआर और इसके आसपास के इलाके के बाजार और मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों में रखे बैग को चिह्नित कर गुलेल में छर्रे लगाकर शीशा तोड़कर बैग और लैपटॉप चोरी करके ले जाते थे. वे चोरी किए गए बैग और लॅपटॉप को बेच देते थे. इन आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. गैंग का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी नोएडा की तरफ से 25,000 का पुरस्कार दिया गया है.

ये भी पढे़ंः Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details