नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 17 सवारियों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने बस में भरकर ले जा रहे सभी यात्रियों को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल आरटीवी बस के चालक टिकट कलेक्टर सहित चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास शोर-शराबा सुनकर पुलिस की एक टीम आरटीवी बस (मिनी बस) के पास पहुंची, तो बस सवार लोगों ने बताया कि वे लोग आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले थे. रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी आरटीवी बस के स्टाफ ने उन्हें झांसे में लेकर बस में बिठा लिया और जबरदस्ती बंधक बनाकर कश्मीरी गेट की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान बस के स्टाफ ने उन लोगों से मनमाना किराया वसूला और उनके साथ मारपीट व लूटपाट के बाद शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास उतारने लगे.