दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 17 सवारियों का आरटीवी बस में अपहरण, पुलिस ने सकुशल बरामद किया , 4 गिरफ्तार - उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास शोर-शराबा सुनकर पुलिस की एक टीम आरटीवी बस (मिनी बस) के पास पहुंची, तो बस सवार लोगों ने बताया कि वे लोग आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले थे. इस दौरान बस के स्टाफ ने उन लोगों से मनमाना किराया वसूला और उनके साथ मारपीट व लूटपाट के बाद शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास उतारने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:39 PM IST

पुलिस ने सभी यात्रियों को सकुशल बरामद कर लिया.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 17 सवारियों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने बस में भरकर ले जा रहे सभी यात्रियों को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल आरटीवी बस के चालक टिकट कलेक्टर सहित चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास शोर-शराबा सुनकर पुलिस की एक टीम आरटीवी बस (मिनी बस) के पास पहुंची, तो बस सवार लोगों ने बताया कि वे लोग आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले थे. रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी आरटीवी बस के स्टाफ ने उन्हें झांसे में लेकर बस में बिठा लिया और जबरदस्ती बंधक बनाकर कश्मीरी गेट की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान बस के स्टाफ ने उन लोगों से मनमाना किराया वसूला और उनके साथ मारपीट व लूटपाट के बाद शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास उतारने लगे.

ये भी पढे़ंः Prisoners Rush in Tihar Jail : तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों की लंबी लाइन, जानें क्या है मामला

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि बस में मौजूद सभी लोगों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बस के ड्राइवर सहित 4 स्टाफ के खिलाफ अपहरण और लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय सतपाल सिंह, 44 वर्षीय मनोज कुमार, 31 वर्षीय दीपू और 24 वर्षीय विपिन शर्मा के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में छात्रा के हत्या मामले में आया नया मोड़, 'छोटी की हत्या कर दो बड़ी बहन से करा देंगे शादी'

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details