नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ आईपीएल मैच की दीवानगी बढ़ती जा रही है, तो वहीं उस पर सट्टे का काला कारोबार भी फलता-फूलता जा रहा है. इस कारोबार को करने वाले आरोपी बेखौफ हैं और वह चलती गाड़ी में से भी सट्टे के काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साहिबाबाद पुलिस ने दो ऐसे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो चलता फिरता कसीनो साथ लेकर घूम रहे थे और उसी में सट्टे का भी काम कर रहे थे.
आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे:डीसीपी विवेक चंद्र के मुताबिक, थाना साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर को पकड़ा. चेकिंग के दौरान पता चला कि इसमें करीब 2400 कसीनो के कॉइन रखे हुए. गाड़ी में सोनू और राहुल कसाना नाम के दो आरोपी मौजूद थे. यह दोनों फारूक नगर इलाके के रहने वाले हैं. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो इनके पास से 10 क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुए. गाड़ी में से 35 हजार की नकदी भी बरामद हुई. इसके अलावा चार मोबाइल बरामद हुए. इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने का काम करते हैं. आरोपियों ने पूछताछ में कई और बातें भी बताई हैं. इसके अलावा उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकाली जा रही है. उनके पास से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप की डिटेल भी मिली है, जिसमें कई और लोगों के पकड़े जाने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें:Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा