नई दिल्ली:पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल नेMCD के स्थाई समिति चुनाव को लेकर हाई कोर्ट के आदेशको आम आदमी पार्टी के लिए तमाचा बताया है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी की बातों पर अपनी मोहर लगाई है, जिससे यह साफ हुआ है कि मेयर शैली ओबरॉय का फैसला असंवैधानिक था.
हाईकोर्ट ने साफ किया है कि स्थाई समिति के चुनाव में मतपत्र को निरस्त करने का अधिकार मेयर के पास नहीं था. मेयर ने जानबूझकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में भाजपा के पक्ष में आए एक वोट को रद्द करने का प्रयास किया, लेकिन जब भाजपा के पार्षदों ने विरोध किया तो उन्होंने स्थाई समिति चुनाव को रद्द कर चुनाव दोबारा चुनाव कराने का निर्देश दिया था.
मेयर के इस असंवैधानिक फैसले के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी कोर्ट गए. वहां शैली ओबरॉय को मुंह की खानी पड़ी. कोर्ट ने साफ किया है कि स्थायी समिति का चुनाव दुबारा नहीं होगा. कोर्ट ने 24 फरवरी को हुए स्थायी समिति के चुनाव के फैसले को घोषित करने का आदेश दिया है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शैली ओबरॉय को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्हें इस पद पर रहने का कोई हक नहीं है.