दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने 'कांग्रेस रसोई' के जरिए बांटा खाना - delhi lockdown

दिल्ली में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस रसोई की शुरुवात की गई है. कृष्णा नगर विधानसभा में संचालित कांग्रेस रसोई में श्रम दान देने के लिए पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित पहुंचे और सैकड़ो लोगों को खाना बांटा.

Former MP Sandeep Dixit distributed food to the needy through Congress kitchen in krishana nagar in delhi
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने जरूरतमंदों को खाना बांटा

By

Published : Apr 13, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस रसोई की शुरुआत की गई है.

पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने जरूरतमंदों को खाना बांटा

दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा में रसोई को संचालित किया जा रहा है. इसी बीच कृष्णा नगर विधानसभा में संचालित कांग्रेस रसोई में श्रम दान देने के लिए पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित पहुंचे और सैकड़ो लोगों को खाना बांटा.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. खाना लेने वाले लोगों के बीच दूरी बनी रहे इस पर ध्यान दिया गया.

500 लोगों को दिया खाना
कृष्णा नगर विधानसभा अंतर्गत बलदेव पार्क में संचालित की जा रही कांग्रेस रसोई में संदीप दीक्षित ने करीब 2 घंटे तक श्रम दान दिया. इस दौरान उन्होंने करीब 500 लोगों को भोजन परोसा. स्थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र भोला ने बताया की करीब 12 दिनों से बलदेव पार्क में कांग्रेस रसोई का संचालन किया जा रहा है. रोजाना 1 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच खाना बांटा जाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details