नई दिल्ली/गाजियाबाद:पूर्व आईएएस अजय शंकर पांडेय की पुस्तक 'गाँधीवादी प्रयोग नरक से नगर की ओर' का विमोचन हिंदी भवन में हुआ. इस पुस्तक का विमोचन 72 वर्षीय सेवानिवृत्त सफाईकर्मी सोमपाल और 65 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला सफाइकर्मी दयावती द्वारा किया गया. किताब में पूर्व आईएएस ने नगर निगम में दी गई सेवा के दौरान के अनुभवों को साझा किया है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. यह एक क्रांतिकारी पहल है. स्वच्छता मिशन से देश के आम नागरिकों की सोच में बदलाव और जागरूकता आई है. इस पुस्तक में स्थानीय निकायों को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच को प्रयोग में लाते हुए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की कार्य प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के तमाम प्रयोगों का उल्लेख करने के साथ समस्याओं का समाधान भी सुझाया गया है.