नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक चौक देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाले कारोबारी आशीष गर्ग को 2 दिसंबर को एक कॉल आया था, जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी की रकम न देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई थी. डरे हुए कारोबारी आशीष गर्ग ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीमें गठित की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा.
पुलिस की टीमें अपने काम में लगी और मंगलवार देर रात बदमाशों के लिए जाल बिछाया गया. बदमाशों को रंगदारी की रकम देने के बहाने कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में बुलाया गया. बाइक पर बदमाश आए, लेकिन उनका सामना कारोबारी से नहीं बल्कि पुलिस से हुआ. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा वैसे ही गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश दीपक उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह एक शातिर बदमाश है. इस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है. उसके दो साथी अंकित और अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जैसे ही गिरफ्तारी हुई वैसे ही एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपियों में से अभिषेक उर्फ चिंटू कोई और नहीं बल्कि कारोबारी आशीष घर का पुराना ड्राइवर था. उसको उसकी गलत हरकतों की वजह से कारोबारी ने कुछ समय पहले नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन उसे पता था कि कारोबारी के पास काफी रुपया है. लिहाजा उसने बदमाशों का गैंग ज्वाइन करके कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. यह बात व्यापारी ने भी सुनी तो वह हैरान है की उनका पूर्व ड्राइवर ही उनसे 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था.