दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पूर्व बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख, रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

दिल्ली में पूर्व बीजेपी विधायक जितेंद्र सिंह शंटी के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने उनसे 10 लाख रुपए की मांग की.

Blackmailed former BJP MLA and asked for RS 10 lakhs arrested
पूर्व बीजेपी विधायक को किया ब्लैकमेल

By

Published : Dec 26, 2019, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह शंटी के साथ ब्लैकमेलिंग करने में शामिल एडवोकेट को रंगे हाथ पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पूर्व बीजेपी विधायक को किया ब्लैकमेल


जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक महीने पहले एडवोकेट सिद्धार्थ सिंह नाम के एक एडवोकेट से नोटिस आया था. जिसमें धमकी भरी बात लिखी हुई थी. जब उन्होंने उस नोटिस को इग्नोर कर दिया तो कुछ दिन बाद एक और लेटर आया. जब उन्होंने लेटर को भी ध्यान नहीं दिया तो उनके पास एक फोन आया.

फोन पर एक शख्स ने उनसे कहा कि किसी ने उसे गंभीर केस में फसाने की सुपारी दी है. अगर वो बचना चाहते हैं तो 10 लाख रुपये दें, नहीं तो उनका पॉलिटिकल करियर खराब कर दिया जायेगा.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

जिसके बाद शंटी ने फोन करने वाले शख्स को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. मामले की जानकारी शाहदरा जिला के डीसीपी को दी. जिसके बाद पुलिस से मिलकर उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई. योजना के मुताबिक उस शख्स को पैसे देने के लिए ऑफिस बुलाया गया. ऑफिस में उसे 1 लाख रूपये दिए और जैसे ही उसने पैसे लिया पहले से मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया.

पूर्व विधायक ने बताया की पकड़े गए शख्स की पहचान सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है. वह विवेक विहार इलाके में पहले भी 100 से ज्यादा लोगों के साथ चीटिंग कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details