नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह शंटी के साथ ब्लैकमेलिंग करने में शामिल एडवोकेट को रंगे हाथ पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक महीने पहले एडवोकेट सिद्धार्थ सिंह नाम के एक एडवोकेट से नोटिस आया था. जिसमें धमकी भरी बात लिखी हुई थी. जब उन्होंने उस नोटिस को इग्नोर कर दिया तो कुछ दिन बाद एक और लेटर आया. जब उन्होंने लेटर को भी ध्यान नहीं दिया तो उनके पास एक फोन आया.
फोन पर एक शख्स ने उनसे कहा कि किसी ने उसे गंभीर केस में फसाने की सुपारी दी है. अगर वो बचना चाहते हैं तो 10 लाख रुपये दें, नहीं तो उनका पॉलिटिकल करियर खराब कर दिया जायेगा.