ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर तीन दिवसीय (16, 17 और 18 दिसंबर) श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए.
बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर पहुंचते ही पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल के जवान वीडियो बनाते और सेल्फी लेते भी नजर आए. वहीं, कई पुलिसकर्मी बाबा की जयकार लगाते दिखे तो कई झूमते और तालियां बजाते भी देखे गए.
ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान इससे पहले भी, पूर्वी दिल्ली बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा के दौरान भी पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी. पुलिसकर्मियों ने डीसीपी कार्यालय में ही बाबा का दरबार लगवा दिया था. इस दौरान सिपाही से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी भी बाबा के सामने हाथ जोड़ने नजर आए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. आईपी एक्सटेंशन में हुई किरकिरी के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है, कथा की सुरक्षा में तैनात के पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं.
बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर कथा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए. 20 हजार स्क्वायर मीटर में जर्मन हैंगर की सहायता से श्री हनुमंत राम कथा के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की भी तैनाती है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 10 टुकड़ी अर्धसैनिक बल को भी लगाया गया है, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है.