नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला डॉक्टर के साथ उन्हीं की सोसाइटी में रहने वाले विदेशी युवक ने मारपीट कर अश्लील हरकत की है. इतना ही नहीं महिला को बचाने आए उनके भाइयों के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पैरामाउंट सोसाइटी कोटा- दो में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सासाइटी में रहने वाला अफ्रीकी मूल का एक युवक डेविड जयालियन इम्पायर उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके भाइयों ने उसे पूर्व में चेतावनी दी थी, लेकिन सोमवार की रात को वह उनके घर में आया और हाथ पकड़कर खींचने लगा साथ ही हरकत की. विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है.