दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में विदेशी युवक ने महिला डॉक्टर से की अश्लील हरकत - महिला डॉक्टर के साथ एक विदेशी युवक

सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला डॉक्टर के साथ एक विदेशी युवक ने मारपीट कर अश्लील हरकत की. महिला को बचाने आए उसके भाइयों के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला डॉक्टर के साथ उन्हीं की सोसाइटी में रहने वाले विदेशी युवक ने मारपीट कर अश्लील हरकत की है. इतना ही नहीं महिला को बचाने आए उनके भाइयों के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पैरामाउंट सोसाइटी कोटा- दो में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सासाइटी में रहने वाला अफ्रीकी मूल का एक युवक डेविड जयालियन इम्पायर उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके भाइयों ने उसे पूर्व में चेतावनी दी थी, लेकिन सोमवार की रात को वह उनके घर में आया और हाथ पकड़कर खींचने लगा साथ ही हरकत की. विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने भाइयों को मौके पर बुलाया, जब पीड़िता के भाई मौके पर आए तो आरोपी ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें पीड़िता के भाई को गंभीर चोट आई है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा में रह रहे नाइजीरिया और अफ्रीकी मूल के नागरिकों का आजकल काफी आतंक है. ये लोग कई अपराधिक घटनाओं में भी सम्मिलित हैं. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:15 साल की नाबालिग निकली 7 महीने की प्रेग्नेंट, अस्पताल ने बुलाई पुलिस, जानिए क्या है मामला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details