नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के वेटलैंड और ओखला पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. लेकिन इस बार रखरखाव के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग काफी गंभीरता दिखा रहा है. डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शरद ऋतु आते ही विदेशी पक्षी नोएडा के वेटलैंड और ओखला पक्षी विहार में सैकड़ों की संख्या में आना शुरू हो जाते हैं. हालांकि दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण का इनपर फिलहाल कोई भी असर नहीं देखा गया है.
उन्होंने बताया कि इस बार विदेशी पक्षियों को लेकर कई बातें ध्यान रखी जा रही हैं. उनमें से एक है कि किसी जानवर द्वारा उनपर हमला न किया जा सके. साथ ही साथ उनपर रात में निगरानी रखने के लिए और सुरक्षा करने के लिए लाइट की भी व्यवस्था की गई है. पक्षियों के ऊपर प्रदूषण का कितना असर हो रहा है, यह एक रिसर्च का विषय है.