दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहली बार बिना ब्रेक के DBC वर्करों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू, अब नहीं कटेगी एक दिन की भी सैलरी

दिल्ली नगर निगम ने पहली बार बिना ब्रेक के डीबीसी वर्कर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल से रिन्यू कर दिया गया है, जो 31 मार्च 2024 तक चलेगा.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Apr 28, 2023, 6:24 PM IST

DBC वर्करों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने डीबीसी वर्कर के कॉन्ट्रैक्ट को एक अप्रैल से रिन्यू कर दिया है. मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि अब तक डीबीसी वर्कर का कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल के बाद ब्रेक कर रिन्यू किया जाता था, लेकिन पहली बार बिना ब्रेक के डीबीसी वर्कर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया गया है. इससे पहले कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल के बजाय दो या तीन अप्रैल से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाता था, जिससे वर्कर की दो से तीन दिन की सैलरी कट जाती थी, लेकिन इस बार पैसा नहीं कटेगा. एक अप्रैल से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया गया है, जो 31 मार्च 2024 तक चलेगा.

शैली ऑबराय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश अनुसार दिल्ली नगर निगम के जितने भी कर्मचारी, शिक्षक, डीबीसी वर्कर और उधान विभाग के कर्मचारी हैं सबके परेशानियों का समाधान किया जायेगा. सभी कर्मचारियों के मुद्दे को अच्छे से सुलझाया जाएगा. जैसे जिसे कर्मचारियों की समस्या सामने आएगी उसे सुलझाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल की 10 गारेंटी में कर्मचारियों की समस्या शामिल है, उन समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:Challenges of growing population: सरकार ने रोड पर नहीं रोके प्राइवेट वाहन तो विस्फोटक होगी दिल्ली की स्थिति, जानें कैसे

बता दें, इससे पहले दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली भाजपा मार्च के अंतिम सप्ताह से लगातार कह रही है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के कांट्रैक्ट कर्मियों को हटाकर अपने कार्यकर्ताओं को लगाना चाहते हैं और किसी भी सूरत इनका सेवा नियमितीकरण नहीं होने देंगे.

महापौर के आश्वासनों के बावजूद होरटिकलचर विभाग के 2000 से अधिक कांट्रेक्ट कर्मियों के आलावा 950 कांट्रैक्ट डाटा आपरेटरों को भी सेवा विस्तार नहीं मिला है और लगभग 3200 परिवार इस माह का वेतन नही पायेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में 3122 डीबीसी वर्कर (डेली ब्रेडिंग चेकर) है, जो मच्छर के उत्पत्ति पर नजर रखते है और उसके रोकथाम के लिए काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें:Farmers Protest: किसानों का अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पर महापड़ाव जारी, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details