नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने डीबीसी वर्कर के कॉन्ट्रैक्ट को एक अप्रैल से रिन्यू कर दिया है. मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि अब तक डीबीसी वर्कर का कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल के बाद ब्रेक कर रिन्यू किया जाता था, लेकिन पहली बार बिना ब्रेक के डीबीसी वर्कर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया गया है. इससे पहले कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल के बजाय दो या तीन अप्रैल से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाता था, जिससे वर्कर की दो से तीन दिन की सैलरी कट जाती थी, लेकिन इस बार पैसा नहीं कटेगा. एक अप्रैल से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया गया है, जो 31 मार्च 2024 तक चलेगा.
शैली ऑबराय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश अनुसार दिल्ली नगर निगम के जितने भी कर्मचारी, शिक्षक, डीबीसी वर्कर और उधान विभाग के कर्मचारी हैं सबके परेशानियों का समाधान किया जायेगा. सभी कर्मचारियों के मुद्दे को अच्छे से सुलझाया जाएगा. जैसे जिसे कर्मचारियों की समस्या सामने आएगी उसे सुलझाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल की 10 गारेंटी में कर्मचारियों की समस्या शामिल है, उन समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा रहा है.