नई दिल्ली : गांधी नगर पुस्ता रोड पर हटाए जा रहे फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां ढहने से 15 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़का कबाड़ की तलाश में टूटे हुए फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा था, जो अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि जैसे ही लड़का सीढ़ियों पर चढ़ता है वैसे ही सीढ़ी गिर जाती है और मलबे के नीचे लड़का दब जाता है.
मृतक लड़के की पहचान 15 वर्षीय शरीफ के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ शास्त्री पार्क की झुग्गी में रहता था. वह अपने पिता कबीर के साथ कबाड़ बीनने का काम करता था
गांधीनगर पुस्ता रोड पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई ), सहारनपुर हाईवे का निर्माण कर रही है. इसके लिए सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क के चौड़ीकरण करने की वजह से पहले से मौजूद फुट ओवर ब्रिज को भी हटाया जा रहा है. गांधी नगर मार्केट के पास बने फुट ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से को हटा दिया गया है. लेकिन सीढ़िया को अभी नहीं हटाया गया है. रविवार को शरीफ अपने पिता के साथ कबाड़ बीनने के लिए निकला था, इस दौरान वह फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां पर चढ़ने लगा और सीढ़िया गिर गई.