नई दिल्लीः कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमदों की मदद के लिए अब निजी क्षेत्र के लोग भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पत्रकार महासंघ और प्रेस क्लब ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को पका हुए खाना मुहैया कराया.
गरीब-जरूरतमंदों को पत्रकार महासंघ ने बांटे खाना महासंघ की टीम ने शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश और जीटीबी अस्पताल जाकर भी खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए. महासंघ के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि 2600 लोगों को पैकेट्स और खाना मुहैया कराया गया.
महासंघ के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि वैसे तो पत्रकार इस महामारी के दौरान खुद ही अपनी जान जोखिम में डालकर फ्रंटलाइन पर मौजूद रहकर अपने काम को अंजाम देते हैं, लेकिन हमने इस बार सोचा क्यों न एक कदम आगे बढ़ाते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भी कुछ किया जाए.
यह भी पढ़ेंः-सीलमपुर: प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद के प्रति सरकार गंभीर, आधा दर्जन निगम स्कूलों में खाना वितरण
इस मौके पर महासंघ से जुड़े राकेश शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद की मदद करके जों सुखद अनुभूति होती है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों के लिए महासंघ की तरफ से खाने की व्यवस्था की गई है. महासंघ कार्यालय के साथ ही खाने के पैकेट्स बनवाकर अस्पतालों को भी भेजे गए, ताकि वहां अपनों कि देखभाल को मौजूद लोग भी खाना खा सके.