दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार हुई कुंद, पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा - गाड़ियों की लाइट जला कर चलने को मजबूर

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. वहीं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसा होने की खबर सामने आई है.

greater noida latest news
greater noida latest news

By

Published : Dec 19, 2022, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर और एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है. कई जगहों पर सुबह से ही घना कोहरा होने के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम नजर आ रही है. वहीं हाईवे पर वाहन चालक विजुअलिटी कम होने के कारण गाड़ियों की लाइट जला कर चलने को मजबूर हैं.

सोमवार को घने कोहरे के कारण दादरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए. हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दो गाड़ियों के आपस में टकराने के कारण चालकों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है और अन्य वाहन चालकों को धीमी गति से चलने के लिए हिदायत दे रही है ताकि हादसों से बचा जा सके.

इसके अतिरिक्त, ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91 और यमुना एक्सप्रेस-वे, सोमवार को कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. सड़कों पर घना कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर हाईवे पर विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण 200 मीटर दूर के वाहन भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सड़क पर बने यातायात चिह्न और रिफ्लेक्टरों की कमी वाहन चालकों को खल रही है. कई स्थानों पर कोहरा इतना घना है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. कोहरे के मार्ग पर उचित इंतजाम भी नहीं किए हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एवं यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने सम्भल कर चलने सलाह दी है ताकि यात्रा के दौरान सभी लोग सुरक्षित रहें.

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का प्रभाव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की में भी देखने को मिला, जहां हाईराइज बिल्डिंग भी कोहरे के सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. जो लोग काम के लिए निकल भी रहे हैं, वे ठंड से बचने का पूरा इंतजाम कर के निकल रहे हैं और सड़कों पर वाहन कम नजर आ रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम आमतौर पर सूखा रहने की संभावना है और दोपहर के बाद कोहरे का असर कम होता नजर आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details