नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना में जलस्तर बढ़ने से गौतमबुद्ध नगर में बाढ़ की स्थिति बन गई है. स्थानीय पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम और फायर सर्विस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों के मवेशियों को रेस्क्यू कर डूब क्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, सभी डीसीपी ने प्रभावित संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया.
दरअसल, यमुना नदी में अधिक पानी भर जाने से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम और फायर सर्विस के अधिकारी लगातार लोगों और मवेशियों को रेस्क्यू कर उनकी मदद कर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और एडीसीपी रैंक के अधिकारी संबंधित जोन सेक्टर 126, सेक्टर 127 और गांव नगला वाजिदपुर और गांव असगरपुर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने ग्रेटर नोएडा स्थित जल प्रभावित क्षेत्रों गांव मदनपुर खादर, मकनपुर बांगर, लतीफपुर, अट्टा गुजरान, अट्टा फतेहपुर और नवरंगपुर गांव का भ्रमण किया तथा स्थिति का जायजा लिया.