नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शराब की दुकान के बाहर जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि शराब के ठेके के कर्मचारियों ने युवक को जमकर पीटा. दरअसल युवक और ठेके के कैंटीन कर्मचारियों के बीच बिल को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है, जहां 5 लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की. पुलिस ने जब वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो राज नगर डिसट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में एक शराब के ठेके के बाहर का है जहां पर एक कैंटीन भी है. जानकारी के मुताबिक यह विवाद केवल 100 रुपये के बिल देने को लेकर हुआ. मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अमित, अख्तर, अरबाज, इस्राएल और केशव नाम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सभी आरोपी शराब के नशे में थे.