नई दिल्ली/नोएडा: आज रात उल्लू उड़ेगा यह कोड वर्ड मिलते ही उल्लू गैंग के सदस्य सक्रिय हो जाते थे और रात को चोरी करने के लिए निकल पड़ते थे. इस गैंग के निशाने पर सड़क के किनारे और खाली प्लॉट पर खड़े हुए ट्रैक्टर और ट्रालियां होती थीं ,जिन्हें यह चोरी करते थे. नोएडा की पुलिस कोतवाली सेक्टर-24 ने एनसीआर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले अंतरराज्यीय उल्लू गैंग के पांच सदस्यों सेक्टर-54 रेड लाइट से गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार हैं. इनके कब्जे से आठ चोरी के ट्रैक्टर ट्राली और तीन तमंचे व चार कारतूस बरामद हुए है.
ये भी पढ़ें:दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो बांग्लादेशी को दबोचा
गैंग के सदस्यों दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन, शहजाद, वरुण और भूपेन्द्र को पुलिस की गिरफ़्त में हैं जबकि इनके दो साथी संसार और सलमान फरार हैं. एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गैंग का नाम उल्लू इसलिए पड़ा क्योंकि यह जिस रात चोरी करते थे, उस रात कहते थे कि आज रात उल्लू उड़ेगा. ये अपने सभी साथियों को एकत्र करने के लिए इस कोड का प्रयोग करते थे. इतना कहने से ही गैंग के सदस्य समझ जाते हैं कि आज उन्हें चोरी की घटना को अंजाम देना है.
'आज रात उल्लू उड़ेगा’ कोड वर्ड मिलते ही हो जाते थे सक्रिय, उल्लू गैंग के पांच सदस्य धराए
नोएडा की पुलिस कोतवाली सेक्टर-24 ने उल्लू गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 8 ट्रैक्टर और ट्रॉली, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
Published : Jan 7, 2024, 7:15 PM IST
एडीसीपी नोएडा जोन ने बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्यों का अलग-अलग काम था. दिलशाद, अनिशुद्दीन और सज्जाद अपने साथियों संसार और सलमान के साथ मिलकर सड़क के किनारे और प्लॉट पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करते थे. और अपने साथी वरुण और भूपेंद्र को देते थे, जो इन्हें बेचने का काम करते ते. उससे मिलने वाले पैसे को ये लोग आपस में बांट लेते थे. इन बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 8 ट्रैक्टर और ट्रॉली, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ तमंचा और कारतूस रखते थे.
ये भी पढ़ें:नोएडा: 80 करोड़ का मकान सील, ...स्क्रैप माफिया रवि काना का पूरा कारोबार देखती है काजल झा