नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके स्थित घर में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो शूटरों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जांच में पता चला है कि कर्ज न चुकाने की वजह से गोलीबारी की गई थी. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान सैम, साकिब, साजिद, साबिर और समद के रूप में हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 25 अगस्त को दयालपुर की गली नंबर सात में फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां खाली कारतूस मिले. क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण किया. मकान मालिक साजिद (52) ने बताया कि उसके जानने वाले चार लोगों ने ही फायरिंग की थी. शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच के लिए इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, पुलिस स्टेशन दयालपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी गोकलपुरी के नेतृत्व में एसआई रॉकी कटिंगल, हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अमरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अफसर अली, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल संदीप मलिक, कॉन्स्टेबल जितेंद्र और ज्ञान सिंह सहित टीम का गठन किया गया.