नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट का आगाज 21 सितंबर को किया जाएगा. 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा. यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है. व्यापार मेला का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. ट्रेड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.
यूपी का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाए जाएगें. इन पर तीनों प्राधिकरण की उपलब्धियां दिखाई जाएगी. इसके अलावा वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की जाएगी. ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार प्रतिदिन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो है. यह बी2बी और बी2सी का एक्सपो है. यहां विभिन्न बिजनेस सेक्टर के कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए एक्सक्लूसिव एवं उत्पादक प्लेटफार्म होगा. इसके द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थानीय कारोबारियों के साथ जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार हिस्सा लेंगे.