नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक मुकदमे की सुनवाई पर जा रहे कार सवार बाप-बेटे पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया. गनीमत रही कि गोली फ्रंट शीशे को छेदते देते हुए शीट पर जा लगी और बाप-बेटे की जान बच गई. वहीं प्रीत विहार पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता-पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले अकबर अपने बेटे जान मोहम्मद के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट में गवाही के लिए कार से जा रहे थे. इसी दौरान कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार के सामने बाइक लगा दिया. जैसे ही कार सवार ने कार रोकी तो बदमाश ने कार पर सामने से गोली चला दी.
गवाह देने से रोकने के लिए चलाई गोली
पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी हत्या के इरादे से गोली चलाई है, खिड़की नहीं खोला तो बदमाशों ने सामने से गोली चला दी. गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी. पीड़ित का कहना है कि बदमाश मुकदमे में गवाही नहीं देने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे.
पिता-पुत्र पर बदमाशों ने की फायरिंग वहीं जान मोहम्मद के मुताबिक कुछ साल पहले कुख्यात छेनू गैंग बदमाशों ने करावल नगर इलाके में उनके साथ लूटपाट की थी. लूट का मामला कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रहा था. उसी मुकदमे में गवाही से रोकने के लिए उन पर हमला किया गया. बहरहाल प्रीत विहार थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.