नई दिल्ली :दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाए जा रहे हैं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में पटाखे की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की आंख की रोशनी चली गई. बच्चे की आंख को बचाने के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. 17 अक्टूबर को बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया उसकी आंख की रोशनी अब तक वापस नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बच्चे की दाहिनी आंख की रोशनी चली गई है. डॉक्टर का कहना है कि आंख की रोशनी वापस आना मुश्किल है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय ने शनिवार को बताया कि 15 अक्टूबर की रात 11 साल का बच्चा नमाज पढ़ने के बाद शास्त्री पार्क की में रोड से अपने घर पैदल जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर पटाखा फोड़ दिया, पटाखे की चपेट में बच्चा आ गया. जिससे उसकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट लग गई. डीसीपी ने बताया कि बच्चे को इलाज के बाद 17 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसे की पूरी तस्वीर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस अब पटाखे फोड़ने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.