नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पटाखा जलाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पटाखा जलाने और व्यक्ति की जान जाने से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है. मौत के बाद युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या की नीयत से यह सब किया गया है.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, जहां सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक धमाका होता है और अचानक युवक गिर जाता है. उसके बाद युवक को जब अस्पताल ले जाया जाता है तो डॉक्टर युवक को मृत घोषित कर देते हैं. बताया जा रहा है कि एक पाइप में डालकर पटाखा चलाया गया था, जिससे युवक की पैर के पिछले हिस्से की तरफ पटाखा लगा और उसकी नस फट गई. उसके बाद उसमें से काफी ज्यादा खून बह गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.