नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद की तरफ जा रही एक कार में गाजीपुर फ्लाईओवर के पास अचानक आग लग गई और कार के अगले हिस्से में धुआं देख कार सवार ने तुरंत कार रोकर मामले की सूचना पुलिस को दी.
गाजीपुर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा - दिल्ली पुलिस
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजिायबाद की तरफ जा रही एक कार में गाजीपुर फ्लाईओवर के पास अचानक आग लग गई.
चलती कार में लगी आग
सूचना के बाद तुरंत पीसीआर मौके पर पहुंची और आग पर मिट्टी डाल कर उसे काबू कर बुझा दिया. वहीं अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से कार को हटा दिया है.