नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में बने एक गोदाम में भयंकर आग लग गई है. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है, मगर अभी भी धुआं काफी ज्यादा है. हालांकि आग लगने के बाद ये भी सवाल उठ रहा है रिहायशी इलाके में आखिरकार गोदाम कैसे चल रहा था. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच की बात कह रही है. वहीं, दमकल की कई गाड़ियां अभी भी मौके पर हैं. गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी गाजियाबाद में तीन जगह आग लगी थी.
ताजा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर का है, (fire in a godown built in Mukund Nagar area) जहां रिहायशी इलाके में बने एक गोदाम में आग लग गई. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोदाम में किस तरह का सामान रखा था, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है. आग पर काफी हद तक नियंत्रण भी पा लिया गया है. धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से आसपास के लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं. आग लगने का कारण का भी तक पता नहीं चल पाया है.
राहत की बात है कि घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था, जिस से कोई घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. वही लाखों रुपए का नुकसान की भी खबर कहीं जा रही है. मगर जांच के बाद साफ होगा कि नुकसान कितना हुआ है. माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी.
रिहायशी इलाके में गोदाम होने के बाद सवाल भी उठ रहे हैं कि इस तरह के गोदाम पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े:गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई गई शपथ