दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में झुग्गियां जलकर खाक, पीड़ितों से मिलने पहुंचे BJP नेता गौतम गंभीर - candidate

ललिता पार्क में जिस वक्त आग लगी उस वक्त गौतम गंभीर त्रिलोकपुरी इलाके में रोड शो कर रहे थे, ललिता पार्क में आग लगने की सूचना पर गौतम गंभीर, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, स्थानीय निगम पार्षद हिमांशी पांडे के साथ मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

पूर्वी दिल्ली में झुग्गियां जलकर खाक, पीड़ितों से मिलने पहुंचे BJP नेता गौतम गंभीर

By

Published : Apr 27, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क इलाके में अचानक झुग्गी बस्ती में आग लग गई. इस आग में करीब 20 से 25 झुग्गियां जलकर राख हो गई. आग की घटना की ख़बर लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर भी घटनास्थल पर पहुंचे.

क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गंभीर विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मेडिकल सुविधा के साथ हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

स्थानीय विधायक और AAP नेता नितिन त्यागी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया. ललिता पार्क में जिस वक्त आग लगी उस वक्त गौतम गंभीर त्रिलोकपुरी इलाके में रोड शो कर रहे थे, ललिता पार्क में आग लगने की सूचना पर गौतम गंभीर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, स्थानीय निगम पार्षद हिमांशी पांडे के साथ मौके पर पहुंचे.
बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ललिता पार्क इलाके में झुग्गियों में लगी आग, पीड़ितों से मिले बीजेपी नेता गौतम गंभीर

घटना स्थल पर पहुंचे गौतम गंभीर ने कहा कि राहत बचाव का काम चल रहा है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी. आग की सूचना पर स्थानीय विधायक नितिन त्यागी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया.

इस अवसर पर नितिन त्यागी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन मौके पर मुस्तैद है, आग लगने की वजह पता की जा रही है. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details