दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः ईएमयू ट्रेन के कोच में लगी आग, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी एक ईएमयू में आग लगने की खबर सामने आई है. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. (Fire in coach of EMU train in Ghaziabad)

http://10.10.50.70//delhi/04-January-2023/del-gzb-01-aag-vis-dlc10020mp4_04012023112022_0401f_1672811422_781.mp4
http://10.10.50.70//delhi/04-January-2023/del-gzb-01-aag-vis-dlc10020mp4_04012023112022_0401f_1672811422_781.mp4

By

Published : Jan 4, 2023, 4:08 PM IST

गाजियाबाद के ईएमयू ट्रेन के कोच में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग ट्रेन में मौजूद थे, जिन्होंने अचानक कूद कर अपनी जान बचाई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. गनीमत यह रही कि आग फैल नहीं पाई और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. कोच के ऊपर की तरफ आग लगी थी. (Fire in coach of EMU train in Ghaziabad)

आग लगने के कारणों की जांचः ईएमयू ट्रेन में अचानक आग कैसे लग गई, यह सवाल सबसे बड़ा है. हालांकि पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने के कारण क्या है? रेलवे स्टेशन काफी ज्यादा व्यस्त रहता है, लेकिन आग सुबह के समय लगी, जिसकी वजह से उसमें ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रेन में आकर कुछ लोग बैठे हुए थे. अभी यह साफ नहीं है कि क्या यह ट्रेन इसी जगह पर जाने के लिए तैयार थी या नहीं? रेलवे की तरफ से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

शॉर्ट सर्किट की आशंकाः मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है. क्या इसके पीछे कुछ और वजह है? यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. दमकल की गाड़ियां जो मौके पर पहुंची, उन्होंने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया. इसमें कोई भी घायल या हताहत नहीं है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details