दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर: आतिशबाजी के कारण सड़क किनारे सूखी घास में लगी आग

गौरतलब है कि लक्ष्मी नगर से मदर डेयरी की तरफ जाने वाले रास्ते में मदर डेयरी फ्लाईओवर के दोनों तरफ छोटी-छोटी झाड़ियां है. दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी के कारण इन झाड़ियों में आग लग गई. जो देखते देखते पूरे हिस्से में फैल गई.

By

Published : Oct 28, 2019, 8:37 AM IST

सड़क किनारे सूखे घास में लगी आग

नई दिल्ली: एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के तमाम आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए, दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में आतिशबाजी के कारण सड़क किनारे पड़े सूखे घास के ढेर में आग लग गई. जिस कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया. जिस कारण दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी भी देखने को मिली.

आतिशबाजी के कारण सड़क किनारे सूखे घास में लगी आग

गौरतलब है कि लक्ष्मी नगर से मदर डेयरी की तरफ जाने वाले रास्ते में मदर डेयरी फ्लाईओवर के दोनों तरफ छोटी-छोटी झाड़ियां है. दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी के कारण इन झाड़ियों में आग लग गई. जो देखते देखते पूरे हिस्से में फैल गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरा इलाका धुए से भर गया. गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि जिस इलाके में आग लगी थी, वह इलाका घनी आबादी से दूर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details