नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित जिंजर होटल में आग लग (Fire burst at Karkardooma Ginger Hotel) गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
होटल में ठहरे लोगों ने बताया कि उन्हें लगा की गीजर गर्म होने के कारण धुंआ उठ रहा है लेकिन कमरे के बाहर आने पर उन्होंने देखा कि पूरी गैलरी में धुंआ फैला हुआ है. इस दौरान कई लोग लिफ्ट से जाने की कोशिश में एक दूसरे को धक्का दे रहे थे. बताया गया कि आग करीब सुबह 8:30 से 8:45 के बीच लगी.
इस घटना पर शाहदरा जिला के एडिशनल डिसीपी कुशल पाल सिंह ने बताया कि 9 बजकर 5 मिनट पर होटल की दूसरी मंजिल पर बने गोल्डमाइन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को बुलाया गया. यह आग बैंक्वेट हॉल के किचन में लगी थी. वहीं दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 13 मिनट पर जिंजर होटल में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 11 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.