दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिंद्रा कार के शोरूम की वर्कशॉप में लगी आग, दो गाड़ियां जलकर राख - शोरूम की वर्कशॉप में लगी आग

सोमवार दोपहर ग्रेटर नोएडा साइट-4 स्थित कॉन्सेप्ट महिंद्रा कार के शोरूम की वर्कशॉप में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक से आग लग गई. आग के कारण धुआं तेजी से फैलने लगा. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना के बाद फायर विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

delhi news
आगजनी की घटना

By

Published : May 8, 2023, 3:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइड 4 में एक महिंद्रा गाड़ी के शोरूम की वर्कशॉप में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां से धुआं निकलने लगा और लोगों में भगदड़ मच गई. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की 5 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर में लगभग 12 बजे बीटा -2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिंद्रा कांसेप्ट ऑटो शोरूम में आग लग गई. यह शोरूम साइट-4 में स्थित है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वर्कशॉप में खड़ी दो एक्सीडेंटल गाड़ियों में आग लगी थी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस यूनिट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एक प्रत्याशी ने बताया कि महिंद्रा के शोरूम में आग लग गई है. आग के कारणों का पता नहीं है.

फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर में ग्रेटर नोएडा बीटा 2 थाना क्षेत्र की औद्योगिक साईट-4 में महेंद्र शोरूम की वर्कशॉप में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक से आग लग गई. फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :पिथौरागढ़ में चीन सीमा के पास टूटा ग्लेशियर, कई ग्रामीण और पर्यटक फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details