नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 142 के सेक्टर 138 की झुग्गियों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई है. देखते ही देखते आग तेजी से झुग्गियों में फैल गई. इसके बाद लोग झुग्गियों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
आग लगने के संबंध में जानकारी देते मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियों को रवाना किया गया था. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.