गाजियाबाद:गाजियाबाद के व्यस्त इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती हुई गाड़ी में भयंकर आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. लोगों की भीड़ भी मौके पर लग गई थी. दमकल की गाड़ियों को मौके (Ghaziabad car fire accident) पर बुलाया गया. गनीमत यह रही कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है. मेट्रो स्टेशन के पास अचानक लोगों ने एक गाड़ी में से धुआं उठते हुए देखा. देखते-देखते आग की लपटें उठने लगी. इस बीच गाड़ी का ड्राइवर बाहर की तरफ कूदा और अपनी जान बचा ली. बीच सड़क पर चलती गाड़ी आग का गोला बनते देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इस बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर आ गईं और आग पर काबू पा लिया.
आग लगने का कारण साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को लेकर गाजियाबाद से आनंद विहार की तरफ जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ.