दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, कार सहित लाखों का सामान जलकर राख - गुर्जर कॉलोनी में गैस सिलेंडर रिसाव

ग्रेटर नोएडा में दादरी के गुर्जर कॉलोनी स्थित एक घर में सिलेंडर से रिसाव होने कारण अचानक आग लग गई. घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गुर्जर कॉलोनी में बुधवार को गैस सिलेंडर रिसाव के कारण अचानक घर में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

मामला दादरी स्थित गुर्जर कॉलोनी की है, जहां नागेंद्र खारी के मकान में गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव होने से बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगते ही पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. गैस सिलेंडर में लगी आग पूरे घर में फैल गई आग इतनी भयानक थी कि घर के सारे सामान के साथ घर के बाहर खड़ी कार को भी उसने अपने आगोश में ले लिया. हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ेंः Jawaharlal Nehru University: छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन, रात दस बजे के बाद कैंपस में वाहनों के प्रवेश पर रोक

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दोपहर के बाद गुर्जर कॉलोनी स्थित एक मकान में अचानक से आग लगने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. घर में यह आग गैस सिलेंडर के पाइप के रिसाव होने से लगी जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गई इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी की लोकसभा सीट रही वायनाड में उपचुनाव कराने की तैयारी की शुरू

Last Updated : Jun 8, 2023, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details