दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Fire: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल

दिल्ली के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग
राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:52 PM IST

राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं होते रहती है. अब मेटल कॉम्पोनेंट्स की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन मुश्किल यह था कि फैक्ट्री की चाबी नहीं थी. बहरहाल, फैक्ट्री का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया. आग उस कमरे में लगी थी जहां पर फैक्ट्री के गार्ड चाय बनाते थे.

राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया का मामला:मामला राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया का है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, शुक्रवार रात 20:20 बजे फैक्ट्री में आग की सूचना मिली. फायर स्टेशन साहिबाबाद से अग्निशमन अधिकारी दो फायर टैंकर यूनिट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्ट्री बंद थी. फायर यूनिट ने ताला तोड़कर फैक्ट्री को खोला तो आग की लपटे, काला धुआँ बहुत तेज था.

आग फैक्ट्री के एक कमरे में लगी थी जिसको चाय आदि बनाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया. इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

आग के कारणों की जांच:अगर वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की फैक्ट्री में भी आग फैल सकती थी. वहीं, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में दर्जनों फैक्ट्रियां है. इन सभी में आग बुझाने के इंतजामों को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में जांच की जाएगी की फैक्ट्री में आग बुझाने के प्रोपर इंतजाम थे या नहीं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Fire: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, वीडियो आया सामने
  2. Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details