नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32A स्थित प्राधिकरण के डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. इसके साथ ही आसपास के सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. आसमान काले धुआं से भर गया. हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. आग लगने कि सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुआ है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कूडे़ का ढेर और झाड़ियों में आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में काफी धुआं फैल गया. झाड़ी में आग लगने के कारण फायर विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस मौके पर नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस भी मौजूद रही. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना हादसा बड़ा भी हो सकता था.